रानी लक्ष्मीबाई
🚩जय भवानी🚩
❗रानी लक्ष्मीबाई❗
(जन्म-19 नवंबर, 1835; मृत्यु-17 जून,1858)
❗सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी।
❗बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी।
❗गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी।
❗दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
❗चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानीथी।
❗बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी रानी थी।
❗सभी को रानी लक्ष्मी बाई कि जन्म जयंति कि हार्दिक शुभ कामना❗
❗🙏❗🙏❗🙏❗🙏❗
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें