विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस

            विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस 
        (World Homeopathy Day)

◾️ प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को होम्‍योपैथी के संस्‍थापक डॉ. क्रिश्‍चियन फ्रेडरिक सेमुएल हनीमैन के जन्‍मदिवस (268वीं जयंती) के उपलक्ष्य में विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस का आयोजन किया जाता है।
◾️ विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस पर केंद्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद् (Central Homoeopathic Research Council (CCRH) द्वारा 10 अप्रैल, 2023 को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
◾️ भारत में केंद्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद् आयुष मंत्रालय के तहत एक स्‍वायत्त अनुसंधान संगठन है।
◾️ इस वर्ष सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय - 'होमियो परिवार- सर्वजन स्वास्थ्य, एक स्वास्थ्य, एक परिवार' है।
◾️ विज्ञान भवन में इस फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के बाद भारत में पाँच स्थानों पर क्षेत्रीय विश्व होम्योपैथी दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
◾️ सम्‍मेलन के प्रतिभागियों में होम्‍योपैथी के अनुसंधानकर्ता, होम्‍योपैथी चिकित्‍सक, शिक्षक तथा उद्योगपतियों सहित विभि‍न्‍न होम्‍योपैथिक संगठनों के प्रतिनिधि भी होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रेड क्रॉस दिवस

श्री सुदर्शन अग्रवाल

विश्व विरासत दिवस